रिस्पना से बिंदाल नदी पर बनने जा रही है एलिवेटेड रोड, शहर को जाम से मिलेगी राहत
इसे भी पढ़ें👉👉पीएम मोदी ने उत्तराखंड के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे को पीएचडी अवार्ड से नवाजा
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद शहरवासियों को सरकार का नया तोहफा लोगों को अब जाम से मिलेगी राहत|लंबे समय से विचाराधीन रिस्पना और बिंदाल नदी के ऊपर एलिवेटेड रोड बनाने की परियोजना का काम आगे बढ़ रहा है |करीब 4000 करोड़ रुपए की इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने के बाद बाहर से आने वाले ट्रैफिक को शहर के बाहर ही बाहर निकाला जा सकेगा| इस काम के लिए लोक निर्माण विभाग को कार्यदाई एजेंसी बनाया गया है| पर्यटन सीजन में मसूरी जाने वाले पर्यटकों की आमद बढ़ने से शहर में कई जगह जाम की स्थिति बन जाती है|
इसे भी पढ़ें👉👉अब राशन कार्ड बनने का इंतजार हुआ खत्म, आज ही आवेदन करें
पर्यटकों की भीड़ शहर में न घुसे इसके लिए इन परियोजनाओं का खाका तैयार किया गया है| योजना के तहत रिस्पना नदी के ऊपर पहली एलिवेटेड रोड विधानसभा के पास से शुरू होकर राजपुर रोड से सटे नागलपुल तक बनेगी| इसकी लंबाई करीब 12 किलोमीटर होगी इस पर 1800करोड रुपए खर्च आने का अनुमान है |इस तरह से दूसरी एलिवेटेड रोड हरिद्वार बायपास रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के पास से शुरू होकर मैक्स हॉस्पिटल राजपुर रोड तक बनेगी इसकी कुल लंबाई 11.60 किलोमीटर होगी इस पर करीब 2300 करोड़ का खर्च आएगा|
इसे भी पढ़ें👉👉युवती के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार
दोनों प्रोजेक्ट के लिए शासन की ओर से नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी व मुख्य अभियंता लोनीवी सीएम पांडे ने बताया कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए लगी आचार संहिता अब हट चुकी है|ऐसे में अब परियोजनाओं के निर्माण की गति तेजी से आगे बढ़ेगी उन्होंने बताया कि 1 माह के भीतर विजिबिलिटी स्टडी का काम पूरा कर लिया जाएगा इसके बाद डीपीआर बनने का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा| उन्होंने बताया कि दोनों रोड का मकसद बाहर से आने वाले ट्रैफिक को शहर में प्रवेश कराएं बिना मसूरी की ओर भेजने का है| इससे शहर में बाहरी क्षेत्रों के वाहनों का अनावश्यक प्रवेश थम जाएगा|