युवती के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें👉👉आरटीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया निर्णय,अगले सोमवार से रोजाना 120 लोगों के लर्निंग लाइसेंस बनेंगे
यह घटना प्रेम नगर थाना क्षेत्र की है जहां एक युवती अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंची |यूवती के अनुसार उसको पेट की समस्या थी जब उसने डॉक्टर को यह समस्या बताई तो डॉक्टर ने उसे दूसरी जगह भेज दिया |वहां उसका अल्ट्रासाउंड किया गया| जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को मिलनी थी युवती मंगलवार को जब वापस रिपोर्ट लेने पहुंची तो डॉक्टर पीके सिंघल ने उसे देखा|
इसे भी पढ़ें👉👉 91% लोग मानते हैं जीवन बीमा खरीदना जरूरी है
आरोप है कि डॉक्टर सिंघल उसे अपने साथ किसी अन्य कमरे में ले गए वहां चेकअप के बहाने उसे तमाम उल्टे सीधे सवाल पूछे गए और उसके साथ छेड़छाड़ की गई युवती के विरोध करने पर डॉक्टर ने उल्टा उसे डांट कर वहां से भगा दिया|पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत की थी उसके साथ गलत काम किया गया और छेड़छाड़ के साथ दुष्कर्म की भी कोशिश की गई|इसके अनुसार आरोपी पर दुष्कर्म की भी धाराएं लगाई गई हैं|
इसे भी पढ़ें👉👉15 दिनों से लोग रायपुर रोड क्षेत्र में गंदा पानी पीने को है मजबूर, आइए जानते हैं यह क्यों हुआ|