आरटीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया निर्णय,अगले सोमवार से रोजाना 120 लोगों के लर्निंग लाइसेंस बनेंगे
इसे भी पढ़ें👉👉पिटकुल में दीक्षा बनी सबसे कम उम्र में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर
आरटीओ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है कि अगले सोमवार से 120 लर्निंग डीएल बनाए जाएंगे| आपको बता दें कोरोनावायरस से यह प्रक्रिया बिल्कुल बंद हो गई थी कुछ समय पहले शुरू हुई प्रक्रिया में काफी लंबी कतारें लगनी चालू हो गई थी जिसके कारण कार्य को संभालना बहुत मुश्किल हो रहा था|
इसे भी पढ़ें👉👉एसटीएफ ने 14 लाख की धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार
केवल 1 दिन में 25 से 30 ही स्लॉट बुक किए जा रहे थे जिसकी वजह से स्थाई और अस्थाई डीएल बनने में काफी दिक्कत आ रही थी क्योंकि पुराना बैक लॉक भी काफी अधिक था इसलिए नई प्रक्रिया 30 से 40 स्लॉट पर ही सिमट रही थी|अब इन परेशानियों को देखते हुए आरटीओ ने यह निर्णय लिया है कि अगले सोमवार से 120 लर्निंग लाइसेंस प्रतिदिन बनाए जाएंगेऔर इसके अलावा 150 स्थाई लाइसेंस प्रतिदिन बनाए जा रहे हैं|
इसे भी पढ़ें👉👉10 मार्च को विधानसभा चुनाव की होने वाली मतगणना के लिए सभी पहलुओं का ड्राई रन रिहर्सल किया गया
आरटीडीसी पटोरी ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग डीएल बनाने आ रहे हैं हालांकि शुरुआत में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रोजाना 25 से 30 स्लॉट दिए जा रहे थे| यह बढ़कर 90 तक पहुंच गए थे| अब सोमवार से इसने 30 प्लॉट की और बढ़ोतरी की गई|
इसे भी पढ़ें👉👉डॉ निशंक की बेटी श्रेयसी ने सेना में मेजर पद पर शपथ ली