8 तारीख से महंगा हो सकता है पेट्रोल और डीजल
रशिया और यूक्रेन के युद्ध के चलते एक और डरावनी खबर सामने आई है कि 8 मार्च 2022 से पेट्रोल और डीजल के दाम सर दोबारा आसमान छू सकते हैं जैसा कि पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही थी उसी के चलते 8 मार्च से पेट्रोल और डीजल के दामों में ₹25 प्रति लीटर तक इजाफा हो सकता है|पांच राज्य में चल रहे विधानसभा चुनावों का दौर कल खत्म हो चुका है|सरकार सरकारी तेल कंपनियों को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने के लिए हरी झंडी दे सकती है|इसके बाद सभी तेल कंपनियां अपने दाम बढ़ाना शुरू कर देंगे|

राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़त देखी जा रही है| यहां आज पेट्रोल 94.05 प्रति लीटर बिक रहा है |जबकि डीजल 87.42 प्रति लीटर बिक रहा है| देहरादून में सोमवार के मुकाबले पेट्रोल के दाम में आज 32 पैसे का इजाफा हुआ है वहीं डीजल में 39 पैसे की बढ़ोतरी हुई है| वही हरिद्वार जिले की बात करें तो हरिद्वार में आज पेट्रोल 93.25 प्रति लीटर है और डीजल 86.55 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है |यहां पेट्रोल में दामों में 9 पैसे और डीजल में 10 पैसे की बढ़त देखने को मिली है|कच्चे तेल के दामों में हर $1 की बढ़ोतरी होने पर सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों में 40 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाती है| 1 दिसंबर 2021 को $68 प्रति बैरल के न्यूनतम स्तर तक छूने के बाद से कच्चा तेल अब $139 प्रति बैरल पर आ चुके हैं| यानी $69 प्रति बैरल से ज्यादा कच्चा तेल पिछले करीब 97 दिनों में महंगा हो चुका है|इसे भी पढ़ें👈