पलटन बाज़ार मे जो स्मार्ट सिटी द्वारा बिजली के फीडर बॉक्स दुकानों के आगे लगाये जा रहे हैं उससे व्यापरियों मे भारी रोष – पंकज मैसोन
जैसा की विदित हैं पलटन बाज़ार मे स्मार्ट सिटी द्वारा जो बिजली के फीडर बॉक्स दुकानों के आगे सड़क पर लगाये जा रहे हैं उसका दून वैली महानगर उधोग व्यपार मंडल कड़ा विरोध करता हैं क्योंकि यह व्यापारियों के लिए सरदर्द के अलावा कुछ नहीं हैं|इसे भी पढ़ें👈
दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा कहा गया हैं कि जिस प्रकार स्मार्ट सिटी पलटन बाज़ार से दर्शनी गेट तक के बाजारों की दुकानों के आगे बिजली के फीडर बॉक्स लगाये जा रहे हैं यह बाज़ार के व्यापारियों का कारोबार बिलकुल चौपट कर देने जैसा हैं क्योंकि फीडर के लगने के बाद इसकी उंचाई और चौड़ाई इतनी हैं कि दुकाने नजर हीं नहीं आ रही हैं व्यापारी पहले ही कोरोना काल के दंश से पीड़ित हैं और अभी तक उभर नहीं पाया हैं स्मार्ट सिटी की मनमानी से भी बहुत जायदा आहत हो रहा हैं|
इस तरह स्मार्ट सिटी द्वारा अपनी मनमानी एवं जबरदस्ती बाज़ार मे फीडर बॉक्स लगाए गए तो उसके लिए व्यापार मंडल कड़ा विरोध करेगा उसके लिए चाहे आगामी सोमवार को बाज़ार बंद करना पड़ा तो सोमवार को सम्पूर्ण बाज़ार बंद करके व्यापारी सडको पर उतरेगा और प्रदर्शन करेगा हमारा स्मार्ट सिटी से स्पष्ट कहना हैं कि व्यापारियों पर इस तरह की मनमानी न करे अन्यथा व्यापारियों का विरोध सहन करने को तैयार रहे |हमारा आपसे यह भी कहना हैं कि पहले बाजारों की नालिया, सड़के , छज्जे, पानी की लाइने, सिविर की लाइने पहले ये बचे हुए सारे कार्य दुरुस्त किए जाए जोकि पिछले 2 साल से अधूरे पड़े हैं पुराना कार्य तो पूरा नहीं हो पाया हैं और स्मार्ट सिटी द्वारा फीडर बॉक्स लगाये जा रहे हैं जिससे व्यापारी मे भारी रोष हैं|इसे भी पढ़ें👈
आज पूरे बाजार मे किए गए सर्वे के आधार पर सभी दुकानदार द्वारा यह कहा गया कि हम सभी दुकानदार फीडर बॉक्स के खिलाफ हैं जिस पर एक रजिस्टर पर सभी दुकानदारो ने फीडर बॉक्स न लगाने के पक्ष मे उस रजिस्टर पर हस्ताक्षर करे।
इस अवसर पर, सुशील अग्रवाल, पंकज मैसोन, हरीश विरमानी, पंकज दिदान, राकेश किशोर गुप्ता, विनय नागपाल, शेखर फुलारा, राजीव सच्चर, बल्देब पराशर, मनन आनंद, दिव्य सेठी, ,मनीष मोनी, मोहित मेहता, नितेश मल्होत्रा जसपाल छाबरा, विनीत मिश्रा, सुनील बांगा, परवीन बांगा, शेखर कपूर, रोहित बहल, कालू भगत जी, संतोख नागपाल, रवि मल्होत्रा, संतोष कोहली, सुरेश गुप्ता, पुनीत सहगल प्रेम नगर, हेम रस्तोगी, भुवन पालीवाल, अमरदीप सिंह, दीपू नागपाल, श्याम सिंह, सुरेन्द्र जैसवाल, सुरेन्द्र भाटिया, भरत गुलाटी, जसपाल सिंह, ज्योति नरूला, सचिन जैन, प्रवीण मित्तल, आनंद गर्ग, देवेन्द्र साहनी, मोहित भट्टनागर, गोपाल कपूर, हरमीत जैसवाल, तीर्थ सचदेवा, सन्नी कुमार, इन्दर प्रकाश सहगल, सचिन डोरा, नवीन अरोड़ा, मो. राशीद, आरिफ मंसूरी, नरेन्द्र छाबड़ा, मधुर शर्मा, शोकी सरदार जी, सुनील तलवार, सौरभ अग्रवाल, सुमित कंडारी, अमित शर्मा, सचिन आनंद, गगन सेठी , विवेक सेठी, प्रवीन जैन, डिंपल, अंकुर मल्होत्रा, देवेन्द्र साहनी, अंकुर जैन, रोशन राणा, रजत गुप्ता, अजय गुजराल, परवेज़ आलम, निखिल वर्मा, गोपाल कपूर आदि मौजूद रहे।