अमेजॉन और फ्यूचर के सौदे को लेकर कोर्ट के बाहर भी बन सकती है सहमति
इ कॉमर्स कंपनी अमेजॉन और फ्यूचर समूह के बीच सौदा का रास्ता लगभग साफ हो गया है| दोनों पक्षों के वकीलों ने कोर्ट के बाहर मामला सुलझाने पर सहमति जताई है|इसे भी पढ़ें👈
इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने 12 दिन का समय दिया है| फ्यूचर के 500 स्टोर पर रिलायंस के नियंत्रण के कदम के बाद अमेजॉन ने यह प्रस्ताव दिया है| डेढ़ साल पहले फ्यूचर समूह ने अपना रिटेल कारोबार रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेचने के लिए सौदा किया था| जिसका अमेजॉन ने विरोध किया था |
अमेजॉन के वकील गोपाल सुब्रमण्यम ने कहा वह समाधान पेश कर रहे हैं| इसके दूसरे समाधान भी हो सकते हैं| हमने बातचीत पर हमेशा जोड़ दिया है| फ्यूचर समूह के वकील हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी ने भी सहमति जताई अगली सुनवाई 15 मार्च को होगी|