क्या आपको पता है भगवा ध्वज संघ का गुरु है,संघ में व्यक्ति नहीं तत्वों को प्रमुख माना गया है इसलिए संघ ने गुरु के स्थान पर अपने आदि अनादि काल से चले आ रहे राष्ट्रध्वज भगवा ध्वज को ही गुरु माना है |इसे भी पढ़ें👈
भगवा ध्वज की छत्रछाया में शाखा पर प्रतिदिन परम सेवक संस्कार ग्रहण करते हैं संघ की मान्यता है कि व्यक्ति का जीवन स्क्लर्न सील है काल और परिस्थिति के अनुसार श्रेष्ठ व्यक्ति के अंदर भी विकृति आ सकती है |
अतः संघ ने व्यक्ति को गुरु मानने की परंपरा को नहीं अपनाया है|इसे भी पढ़ें👈