पांचवें चरण में अवध प्रयागराज की 61 सीटों पर आज मतदान,उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में अवध और प्रयागराज की 61 सीटों पर रविवार को मतदान होगा| 12 जिलों में फैली इन सीटों पर 693 प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं जिनमें 90 महिला हैं | इन विधान सभा सीटों पर कुल 2 पॉइंट 24 करोड़ मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे |इसे भी पढ़ें👈
राम मंदिर आंदोलन और भाजपा की अब तक की राजनीति का अहम हिस्सा रहे अयोध्या में इसी चरण में वोट डाले जाएंगे इसके अलावा अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर,चित्रकूट, बहराइच,बस्ती, बाराबंकी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी व गोंडा जिले में भी वोट पड़ेंगे |
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया 14030 मतदान केंद्रों के 25995 बूथों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा |इसे भी पढ़ें👈