इस बार जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं 10 मार्च को 70 विधानसभा सीटों का फैसला आना है तो वही सियासत के इस सन्नाटे के बीच भाजपा के अंदर जहां अंदरूनी लड़ाई सामने आ रही है|
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की ये दो बड़ी घोषणाएं, भाजपा को बताया धुंआ छोड़ू सरकार
तो वही कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ कांग्रेस मुख्यालय में नींबू माल्टा सनी पार्टी कर रहे हैं आज हरीश रावत ने अपने अलग अंदाज में कांग्रेस मुख्यालय में अपने समर्थकों के साथ माल्टा पार्टी का लुफ्त उठाया वहीं इसी दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार इस बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है और भाजपा पुरजोर के साथ अपनी पार्टी की अंतर कलह को बाहर निकालने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि यह पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की थकान मिटाने के लिए की गई है और इस पार्टी के माध्यम से उन्होंने प्रदेश के हर वर्ग को धन्यवाद देने की बात कही है उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद सभी से कहा कि नींबू पार्टी और माल्टा पार्टी का खूब अच्छे से आनंद लीजिए और जलेबी की मिठास के साथ आपस में प्यार परोसने का काम कीजिए|
वह इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पार्टी का मकसद राजनीतिक नहीं है यह पार्टी सिर्फ और सिर्फ कार्यकर्ताओं के लिए रखी गई है इस पार्टी के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से धन्यवाद कहने का मौका मिल जाएगा|
इसी दौरान हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस मुख्यालय में आज माननीय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी द्वारा जो पार्टी का आयोजन रखा गया है यह कार्यकर्ताओं के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है वहीं उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर हमला करते हुए कहा है कि मदन कोशिक स्नेह ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ा है |
कौशिक के खिलाफ बयानबाजी विधायक संजय गुप्ता को पड़ी भारी, सीएम धामी ने कहा होगी जांच
जहां उन्होंने उत्तराखंड की जनता और हरिद्वार की जनता को निराश करने का काम ने किया उन्होंने उत्तराखंड की जनता और और मां गंगा का अपमान करने का काम किया है मां गंगा भाजपा को कभी भी माफ नहीं करेगी क्योंकि जिस तरह से भाजपा ने चुनाव के चलते हरिद्वार में शराब वितरण करने का काम किया है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं इसकी घोर निंदा करता हूं उन्होंने कहा कि हरिद्वार में मदन कौशिक ने आश्रमों का भी गलत इस्तेमाल करने का काम किया है उन्होंने जिस तरह से चुनाव को जीतने के लिए शराब वितरण करने का काम किया है वह बेहद दुखद है तो वहीं प्रशासन ने उनके समर्थकों के घरों से जो शराब बरामद किए वह भी भारतीय जनता पार्टी की कालाबाजारी का जीता जागता उदाहरण है|
भाजपा का घोषणा पत्र दृष्टि दोष पत्र है — वल्लभ
उन्होंने कहा है कि इस बार हरिद्वार के अंदर बड़ा परिवर्तन होने वाला है और कांग्रेस प्रदेश के अंदर पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही है आने वाले समय में कांग्रेस अपनी पहली प्राथमिकता शिक्षा स्वास्थ्य और महिलाओं की बड़े-बड़े मुद्दों को लेकर काम करेगी
हालांकि प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान का रिजल्ट 10 मार्च को आने वाला है यह तो 10 मार्च को ही तय होगा कि इस बार प्रदेश के अंदर उत्तराखंड की जनता सत्ता का सिंहासन किस किसको सौंपेगी ।