हरिद्वार : उत्तराखंड के कई जिलों में भयंकर तूफान से लोगो को भारी नुकसान हुआ है तो वही हरिद्वार में मौसम ने एक दम करवट बदल ली और भयंकर तूफान के साथ ओलावृष्टि हो गयी जिससे स्थानीय लोगो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है ।

बताया जा रहा है उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में बादल फ़टे है जससे मौसम ने अचानक करवट बदल ली, आपको बता दे उत्तराखंड में कुछ दिनों से मौसम ने आम जन की चिंताओं को बढ़ा दिया है । देश भर में जहाँ आम आदमी कोरोना की चपेट में है तो वही आम जन को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वही स्वामी हितेश्वरानंद नंद सरस्वती ने बताया कि हरिद्वार तीर्थ नगरी है ।

जिन परिवारों के अपने भयंकर बीमारी के कारण उनसे बिछड़ कर मौत के काल मे समा गए है । उनके परिजन हरिद्वार में अस्थियों को लेकर आ रहे है उन सभी के लिए मानव कल्याण आश्रम उनके ठहरने और ज़रूरत के संसधान प्रदान कर रहा है ।
