देहरादून :— अधिकारी हो तो इनके जैसा,जी हां पिछले कई सालों से परदेस का स्वास्थ्य विभाग की हालत जस की तस दिखाई दे रही थी लेकिन अब विभाग का खराब ढर्रा सुधरता नजर आ रहा है,,, जी हां स्वास्थ विभाग की कमान जबसे आर राजेश के हाथों में आई है तभी से ही स्वास्थ विभाग में नए नए आयाम देखने को मिल रहे हैं इतना ही नहीं स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार किस सख्त रवैये से विभाग में खलबली मची हुई है


बता दे उप जिला चिकित्सालय मसूरी को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार का सख़्त एक्शन, DG हेल्थ से मांगा स्पष्टीकरण और CMS मसूरी को भेजा कारण बताओ नोटिस
उपरोक्त विषयक अधोहस्ताक्षरी द्वारा विगत दिनांक 14 जनवरी, 2023 (शनिवार) की पूर्वान्ह में उप जिला चिकित्सालय, मसूरी का निरीक्षण किया गया, जिसकी सूचना आपको भी दी गयी थी, परन्तु खेद का विषय है कि अधोहस्ताक्षरी के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य चिकित्साधिकारी तथा अधिकांश मिनिस्ट्रियल स्टाफ अनुपस्थित था तथा काफी स्टाफ पिछले काफी दीर्घ समय से अनुपस्थित चल रहे थे, जिसकी कोई स्वीकृति इत्यादि उपस्थिति रजिस्टरों पर नहीं थी जानकारी से संज्ञान में यह भी आया कि बिना अवकाश स्वीकृति के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मुख्यालय से बाहर अपने किसी निजी कार्य से गये हुए हैं। अतः निम्नलिखित बिन्दुओं के संबंध में कृपया स्थिति स्पष्ट करें


