देहरादून : कड़ाके की सर्दी में उत्तराखंड का सियासी पारा हाई है। प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर सियासी गलियारों में घमासान मचा दिया है। प्रदेश भाजपा इस मौके को भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है । इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरीश रावत पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि खुद को उत्तराखंड की चाहत बताने वाले नेता को उनकी पार्टी ने ठुकरा दिया । कांग्रेस उत्तराखंड को केंद्र शासित प्रदेश बनाना चाहती है । इतना ही नहीं कांग्रेस के नेताओं ने कहा था कि हमारी लाश पर उत्तराखंड बनेगा।

2022 में हमें फिर से जनता का आशीर्वाद मिलने वाला है
अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड को विशेष पैकेज दिया था। अपने लिए सोचने वाला उत्तराखंड की बात भी कैसे कर सकता है। अब तो कांग्रेस का आतंरिक मामला भी बाहर निकल कर आ गया है। प्रदेश कांग्रेस के भीतर दस गुट नजर आ रहे हैं। आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि हम अपने पांच साल के काम जनता के बीच लेकर जा रहे हैं। जनता का विश्वास हमारे साथ है। 2022 में हमें फिर से जनता का आशीर्वाद मिलने वाला है ।
प्रदेश कांग्रेस विपक्ष के तौर पर भी नाकाम साबित हुई है
प्रदेश कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी अब कांग्रेस के बर्बादी के द्वार खुल चुके है । इतना ही नहीं कांग्रेस विपक्ष के तौर पर भी नाकाम साबित हुई है। कांग्रेस को जनता हर तरह से नकार चुकी है। हरीश रावत को कांग्रेस में कोई नहीं पूछ रहा है। वहीं हरीश रावत के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कौशिक ने कहा कि हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले रहते हैं। लेकिन भाजपा संघटन सर्वोपरि है यहाँ संघटन के हिसाब से और अनुशासन से काम किया जाता है जो संघठन के हिसाब से कार्य करेगा उसका स्वागत है