spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
spot_img
spot_img
Sunday, June 4, 2023

देहरादून :— श्री दुर्गा वाहिनी
समिति (रजि०) द्वारा एम डी डी ए कॉलोनी डालनवाला पर जोशीमठ में वहां के निवासियों के साथ आई मुसीबतों को दूर करने का आग्रह हवन कर परमपिता परमात्मा से किया । इस अवसर पर समिति के संरक्षक ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अशोक वर्मा ने कहा जोशीमठ के लोगों के साथ सभी को कंधे से कंधा मिला कर खड़ा होनी चाहिए ऐसे में सरकार का भी दायित्व है

जोशीमठ के लिए समिति ने किया हवन यज्ञ,

कि वहां के लोगों की जीवन रक्षा करें और परिवारों का पुनर्वास बड़े पैमाने पर करने का काम करें ताकि लोग दोबारा अपने जीवन को मुख्यधारा में लाकर सवलंबी बन सके। सरकार को जल्दी ही इस प्रकरण पर निर्णय लेना चाहिए क्योंकि वहां के लोग अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. समिति के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने कहा की सभी की मदद होनी चाहिए और संगठन के माध्यम से भी प्रयास कर वहां के लोगों की मदद और इमदाद पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी जोशीमठ के लोगों की भावनाओं के साथ जुड़े हैं और इस विषम परिस्थिति में उन लोगों की स्थिति का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है ।किन्हीं कारणों से पहाड़ के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। सरकारी व्यवस्थाएं भी अपना काम कर ही रही है लेकिन इतने लोगों को इतनी ठंड के मौसम में एक साथ व्यवस्था पित्त करने के करने में समय लग सकता है ।हम सब मिलकर इश्वर से प्रार्थना करते करते हैं कि जब तक सभी लोग विस्थापित ना हो जाए तब तक ऐसा कुछ ना हो कि हम सब को शर्मिंदा होना पड़े आज वहां के सैकड़ों परिवारों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ रहा है ।लोग अपने घरों को छोड़ने को तैयार ही नहीं हो रहे हैं क्योंकि उनकी भावनाएं वर्षों तक वहां रहते हुए जुड़ी हुई है सरकारों को उनकी भावनाओं के अनुरूप निर्णय लेना चाहिए। हवन पं पंडित आचार्य विजेंद्र प्रसाद मंगाई एवं पंडित श्रीकांत शुक्ला द्वारा

कराया गया ।इस इस अवसर पर सभी ने ईश्वर से एक प्रार्थना सभा भी की, जिसमें ईश्वर से प्रार्थना की गई कि इस आपदा के समय में जोशीमठ वासियों की मदद करें।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रीमती मूर्ति देवी आनंद त्यागी पार्षद प्रवेश त्यागी राधेश्याम त्यागी राकेश त्यागी पूर्व लड्डू उज्जैन मान , शुभम चौहान प्रधान अवधेश पंत महेश जोशी पूर्वी त्यागी अभिषेक वर्मा, शिवा वर्मा, रिपुदमन सिंह, देवेंद्र सिंह ,भीम सिंह , राजेंद्र मिश्रा, मंजू त्यागी ,रानी देवी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,000FansLike
545FollowersFollow
3,000FollowersFollow
700SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts

error: Content is protected !!
× Live Chat
%d bloggers like this: