शौर्य स्थल निर्माण हेतु राजनाथ ने दिया तरुण विजय को धन्यवाद
सेना ने प्रथम पुष्प चक्र अर्पण का सम्मान दिया तरुण विजय को
देश के प्रथम सांसद जिन्होंने ढाई करोड़ देकर युद्ध स्मारक बनवाया
प्रधानमंत्री मोदी ने दिया था आशीष,

14 जनवरी देहरादून- आज चीड़ बाग में उत्तराखण्ड युद्ध स्मारक शौर्य स्थल के उद्घाटन से प्रदेश में एक बड़ी कमी पूरी हो गयी. उत्तराखण्ड निर्माण के समय से ही यहाँ युद्ध स्मारक की माँग चली आ रही थी. सांसद के नाते तरुण विजय ने ५ जुलाई २०११ को ज़िलाधिकारी देहरादून श्री सचिन कुर्वे को अपना सांसद निधि अर्पण का शासकीय पत्र दे दिया था. लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा भूमि ढ़ूंडी जाती रही.

तत्कालीन रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रीकर ने अपने दम पर सेना की भूमि कैंट बोर्ड को स्थानांतरित करवाकर ३० अप्रैल २०१६ को प्रदेश के सांसदों विधायकों तथा वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की शानदार उपस्थिति में इसका भूमि पूजन किया था. तत्कालीन प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने विशेष सहयोग दिया और प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने शुभकामना संदेश में लिखा-“मुझे प्रसन्नता है कि उत्तराखंड में युद्ध स्मारक ‘शौर्य स्थल’ का निर्माण किया जा रहा है. ….. देवभूमि हमारे सैनिकों की वीरता और विजय गाथाओं के लिए भी अत्यधिक प्रसिद्द है. भारतीय सैनिकों की शहादत और शौर्य के प्रेरणा स्थल हमारे लिए वीरता के तीर्थ स्थान हैं. “
श्री तरुण विजय ने उत्तराखण्ड की मीडिया को इस युद्ध स्मारक की सफल परिणति हेतु श्रेय दिया. प्रदेश के पत्रकारों ने शौर्य स्थल को अंगीकार कर सैनिकों का सम्मान सुरक्षित रखा.
उन्होंने कहा अब वे प्रदेश के अन्य उपेक्षित युद्ध स्मारकों का जीर्णोद्धार करवायेंगे. स्थानीय गांधी पार्क के पास प्रथम विश्व युद्ध में गये गढ़वाली सैनिकों का स्मारक कूड़ा घर बन गया है . ऐसे ही प्रदेश में सैंकड़ों युद्ध स्मारक नष्ट हो रहे हैं . हम उनकी देखभाल हेतु जनता को जागृत करेंगे.