“चारधाम यात्रा में हो रही अव्यवस्था” के मुद्दे पर नियम-58 के अंतरगत ग्राह्यता किये गये नियम-310 की अति महत्त्वपूर्ण सूचना पर बोलते हुए।
- सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली डबल इंजन की भाजपा सरकार ने सिर्फ़ एक गुजराती प्राईवेट कम्पनी के फ़ायदे के लिए चारधाम यात्रा की पूरी ज़िम्मेदारी इस प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के हाथों में क्यू सौंपी गई ?
- रजिस्ट्रेशन से लेकर तीर्थ यात्रियों के ठहरने और चिकित्सा, पेयजल आदि का कोई ठोस इंतजाम सरकार द्वारा क्यू नहीं किया गया ?
