देहरादून रायपुर :प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है तो वहीं राजधानी के रायपुर विधानसभा में कांग्रेस ने विजय शंखनाद जनसभा का आयोजन किया गया आयोजित जनसभा में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी छल कपट की राजनीति करती है

और भाजपा ने देश की जनता को ठगने का काम किया है आज प्रदेश अलग क्या है यह सब जानते हैं जनता आने वाले विधानसभा वोट की चोट से भाजपा को पस्त करने का काम करेगी कोई उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने उत्तराखंड की जनता को गरीब बनाने का काम किया है

और देश के बड़े-बड़े उद्योगपति अदानी अंबानी को अमीर बनाने का काम किया है । कांग्रेस नेता और विधानसभा रायपुर के कद्दावर प्रत्याशी महेंद्र नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने योजनाओं के नाम पर जनता का पागल बनाने का काम किया है और उज्ज्वला योजना के नाम पर सिलेंडर महंगा करने का काम भाजपा सरकार ने किया । इस बार रायपुर की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार प्रदेश के अंदर भाजपा मुक्त प्रदेश बनाना है महेंद्र नेगी ने कहा है भाजपा सरकार हमेशा से ही झूठ की राजनीति करती आई है जनता के साथ सफेद झूठ बोलने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है तमाम योजनाएं घोषणाओं के बावजूद भी धरातल पर कोई भी कार्य नहीं किया गया लेकिन इस बार रायपुर की जनता विकास की ओर दौड़ रही है और निश्चित ही कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदेश के अंदर सरकार की वापसी होगी और विजई पताका लहराया जाएगा