मैं खाकी हूँ अपने फर्ज से जानी जाती हूँ मैं खाकी हूँ मेरा फर्ज हर किसी जरूरतमंद की सहायता करना है, मेरे लिए ना कोई छोटा ना कोई बड़ा, ना कोई जात ना कोई धर्म, मैं सबके लिए एक जैसी हूं
मैं खाकी हूँ।

जनपद उत्तरकाशी के थाना कोतवाली उत्तरकाशी में को विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष थाना कोतवाली उत्तरकाशी के सरकारी मो0नंबर पर एक व्यक्ति हरि प्रसाद भट्ट पुत्र श्री अयोध्या प्रसाद निवासी भैरव चौक उत्तरकाशी उम्र 76 वर्ष (सीनियर सिटीजन) के द्वारा फ़ोन कर बताया गया कि वह कोविड 19 संक्रमित है तथा घर पर अकेले होम आइसोलेट में है,उनको खाद्य सामग्री की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर कोतवाली उत्तरकाशी से एक पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर हरि प्रसाद उपरोक्त को राशन,फल, सब्जी,मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया।साथ ही उनको यह भी अवगत कराया गया कि यदि होम आइसोलेट के दौरान उन्हें कोई भी समस्या या खाद्य सामग्री की आवश्यकता हो तो वह किसी भी समय थाने में फ़ोन कर अवगत करवा दें।

पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए उक्त व्यक्ति के द्वारा उत्तरकाशी पुलिस का धन्यवाद व्यक्त कर आभार प्रकट किया गया।
दून अस्पताल के यह कोरोना योद्धा, अपने बुलन्द इरादों से तोड़ रहे कोरोना की कमर