ब्यूरो : मेरा धर्म खाकी हैं, मेरा कर्म खाकी है, मैं वो आग हूं, जो खुद में जलता हूं दर्द में सिसकते लोगो की परवाह करता हूं। मिशन हौसला का जो संकल्प लिया गया है उसे हमारें जवान पूरे समर्पण भाव से निभा रहें है।

जनपद टिहरी गढ़वाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमतीतृप्तिभट्ट के नेतृत्व में थाना घनसाली में सूचना मिली कि ग्राम- सिरोली चक्रेडा मे 44 वर्षीय बीमार महिला को सांस लेने में बहुत परेशानी हो रही है व ऑक्सीजन लेवल 48 हो गया है |
तथा वह गंभीर रूप से बीमार है और इनका ऑक्सीजन लेवल लगातार कम हो रहा है और मकान भी रोड से 2km दूर है,उन्होंने हर सम्भव कोशिश कर ली है किंतु ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था नही हो पा रही है।

इस सूचना पर थाना घनसाली पुलिस द्वारा ऑक्सीजन की समस्या से पीड़ितों की मदद करने हेतु थाने पर आकस्मिक परिस्थिति हेतु रखे गए ऑक्सीजन सिलेंडरो में से एक सिलेंडर तत्काल रात्रि में 2 किलोमीटर पैदल खड़ी चढ़ाई चढ़कर बीमार महिला तक भिजवाया गया।

शंख बजाने से होते है फेफड़े मजबूत, देखिए कैसे बजाना चाहिए शंख