मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने समाज कल्याण से संबधित पेंशन जैसी अनेकों जन समस्याओं को सुना, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, आर्थिक सहायता, समाज कल्याण से संबधित पेंशन जैसी अनेकों जन समस्याओं को सुना तथा कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के साथ ही अन्य के त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समाधान हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है।

और देवभूमि की प्यारी देवतुल्य जनता को यह भरोसा दिलाता हूँ कि उनकी समस्याओं की समय-समय पर नियमित रूप से सुनवाई की जायेगी और उन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से पूरा फीडबैक लिया जायेगा ।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कोविड कर्फ्यू और चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में जानकारी दी