देहरादून :भाजपा नेता ने कोरोना वॉरियर्स का ऐसे बढ़ाया मनोबल, देखते रहे लोग उत्तराखंड में कोरोना थमने का नाम नही ले रहा है तो वही आम जन की समस्या भी बढ़ने लगी है चाहे वो खाद्य समस्या हो या स्वास्थ्य की समस्या इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के महानगर कोषाध्यक्ष लच्छु गुप्ता ने धर्मपुर विधानसभा के देहरा खास वार्ड में नगर निगम में कार्य करने वाले फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को आज पीपीई किट, सैनिटाइजर, सील्ड मास्क, भाप लेने वाली मशीन, इस मौके पर उन्होंने सब को संबोधित करते हुए कहा फ्रंटलाइन क्रोना वरीयर के रूप में कार्य कर रहे हैं आज जब हम लोग वैश्विक महामारी के दौरान गुजर रहे हैं|

ऐसे में लॉकडाउन के दौरान सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के लिए इन को सम्मानित किया गया उन्होंने कहा पूरा भारत वर्ष आज वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में है|

ऐसे में फ्रंटलाइन पर हम लोगों को सेवाएं दे रहे क्रोना वॉरियर्स के रूप में हम लोगों के बीच में रहकर कार्य करने वाले कई कोरोनावायरस अपनी जान गवा चुके हैं लेकिन फिर भी यह किसी न किसी रूप में हम लोगों के बीच में रहकर कार्य कर रहे हैं |

और हमारे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप हो सके जिससे इस महामारी से हमें तुरंत निजात मिले ये लोग अपना कर्तव्य पालन करते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए फ्रंटलाइन क्रोना वैरीयस के रूप में कार्य कर रहे हैं कईयों ने अपनी जान तक गंवा दी है मैं ऐसे क्रोना वॉरियर्स को सलाम करता हूं |

और लोगों से अपील करता हूं कि आप लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन करें घरों में सुरक्षित रहें जिससे वैश्विक महामारी से हम लोग तुरंत बाहर आ सके इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद आलोक कुमार जी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल पुरी जी युवा मोर्चा के कुलदीप पंत जी मंडल अध्यक्ष सोनू सरदार जी युवा मोर्चा के राजेश ठाकुर लोगों ने भाग लियाक्रोना वैरीयस के रूप में सम्मानित होने वाले रितिक राजेश्वरी कुसुम सुधीर विनोद अनिल विनोद मोगा संजय रवि राकेश लाल सिंह सतीश सरोज बाला सोनी रवि आदि लोग |

उत्तराखंड पुलिस का मिशन हौसला,अज्ञात शवो के कर रही दाह संस्कार


DGP ने कोविड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा