प्रदेश की सह प्रभारी रेखा वर्मा ने श्रीनगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाएं को बूथ स्तर तक ले जाने की बात रखी
आज श्रीनगर के आदिति पैलेस में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ने श्रीनगर के आदिती पैलेस में श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मंडल अध्यक्ष ,मंडल महामंत्री, प्रदेश के पदाधिकारी, जिले के पदाधिकारी तथा सभी सातों मोर्चों के अध्यक्षों एवं शक्ति केंद्र के संयोजको की एक अहम बैठक ली जिसमें उन्होंने संगठन की रूपरेखा ,अपेक्षित कार्यकर्ताओं की समीक्षा, तथा बूथ को मजबूत करने जैसी प्राथमिकता रखी , उन्होंने बताया कि बूथ में जो लोग मजबूत हो उनकी 21 लोगों की कमेटी बनाकर उत्तराखंड सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर तक ले जाएं जिससे अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं का फायदा ले सकें साथ ही कहा कि पन्ना प्रमुखों को सक्रिय होना भी अति आवश्यक है उन्होंने विशेषकर महिलाओं ,किसानों एवं बेरोजगारों से जुड़ी हुई योजनाओं को अवश्य बूथ स्तर तक पहुंचाएं साथ ही बताया कि वर्तमान दौर में सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए अधिक से अधिक लोगों तक सोशल मीडिया के माध्यम से भी उत्तराखंड सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को पहुंचाएं ।

आज की बैठक में श्रीनगर विधानसभा के प्रभारी नीरज पांथरी जी ने भी कार्यकर्ताओं को संगठित होने की बात रखी ।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संपत रावत सरल ने अपने उद्बोधन में प्रदेश की सह प्रभारी रेखा वर्मा जी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश की सह प्रभारी रेखा वर्मा जी की आज की बैठक से सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को एक नई ऊर्जा मिलेगी साथ ही बताया कि कल अलकेश्वर घाट में गंगा सफाई अभियान में भी अवश्य मौजूद रहे ।
आज की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संपत रावत सरल , श्रीनगर विधानसभा के प्रभारी नीरज पंथरी , प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ,थराली विधायक मुन्नी देवी साह, भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ कार्यकत्री शशि जुयाल, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अंजना डोभाल, पैठानी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष नगमा तौफीक, शैलेंद्र बिष्ट, सभासद प्रमिला भंडारी, पूजा गौतम, जगमोहन नेगी, आशीष उनियाल ,हयात सिंह झिंकवान,विनित पोस्ती,नितिन घिल्डियाल,अनुग्रह मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे,संचालन अनूप बहुगुणा ने किया – गणेश भट्ट ,जिला मीडिया प्रभारी,पौड़ी गढ़वाल ।
