देववृंदः बजरंग दल ने दे डाली चेतावनी, कड़ी कार्यवाही की मांग की लोनी गाजियाबाद प्रकरण की तपिश देवबंद तक आ पहुंची है। दो दिन पूर्व स्थानीय समाचार पत्रों में छपे फतवा आन मोवाइल सर्विस के चैयरमैन मुफ्ती अरशद फारूकी व जमीयत दावतुल मुसलिमीन के संरक्षक कारी इसहाक के बयानो को लेकर बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी के नेतृत्व में विहिप जिला कार्याध्यक्ष डा.वीरेंद्र चौधरी,सह जिला मंत्री अमित वशिष्ठ, जिला संयोजक अक्षय धीमान,अमित चौधरी,हरीश शर्मा व अनिल प्रधान ने कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी को पत्र सौपकर दोनो के विरुद्ध कडी कार्यवाही किये जाने की मांग रखी।

पत्र में कहा गया की दोनो के बयान से न केवल हिंदू धर्म का अपमान हुआ है। बल्कि धार्मिक भाषाई व जातीय समुदाय के बीच सौहार्द पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडा हैं। जिससे लोक शांति भंग होने की ओर धार्मिक सौहार्द बिगडऩे व शत्रुता पैदा होने की आंशका है।

ओर उक्त दोनो ने जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान किये जाने के लिए ऐसा बयान जारी किया है। जिससे हमारी भावनाऐ आहत हुई है। कार्यवाही किये जाने की मागं प्रभारी निरीक्षक से की।
