देहरादून : बच्चो ने धूमधाम से मनाया दशहरा का पर्व,दिखाई प्रतिभा, राजधानी देहरादून के सुमेरु विहार स्थित ईस्टर्न आर्क सोसाइटी में बच्चो ने दशहरे का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया जहां पर सोसाइटी के सभी बच्चों ने मिलकर रावण का बहुत ही आकर्षक पुतला बनाया गया । बता दे पुतला बनाने में समर त्यागी और अनमोल शर्मा का मुख्य योगदान रहा है, समर त्यागी और अनमोल शर्मा ने अपने साथी बच्चो के साथ मिलनर रावण के पुतले को बनाया और विभिन्न तरीके से उसको तैयार किया जिसके बाद सभी लोगो ने बच्चो की प्रतिभा की सराहना की उसके बाद सोसायटी के सभी परिजनों ने मिलकर देर शाम रावण के पुतले को दहन किया|

सोसाइटी में जब बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

हमें भी श्रीराम की भांति हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने बच्चों को माता-पिता की आज्ञा का पालन करने का आह्वान किया। इसी दौरान सभी बच्चों परिजन मौजूद रहे|