देहरादून:फाइनेंशियल्स फ्रॉड पर लगेगा अंकुश, FFU यूनिट का विधिवत शुभारम्भ फाईनेन्सशियल फ्रॉड यूनिट द्वारा पुलिस मुख्यालय,भारतीय रिर्जव बैक, मार्केट इन्टेलीजेन्स तथा अन्य माध्यमों से फाईनेन्शियल फ्रॉड (कम्पनी/सोसाईटी/गैर अधिकृत कम्पनियॉ/पॉन्जी स्कीम/किट्टी/कमेटी/अधिक ब्याज का लालच देकर आम लोगों से की जाने वाली धोखाधड़ी इत्यादि) से सम्बन्धित शिकायतों की जांच की जाएगी, जिनमें प्रथम दृष्टया अपराध होने की पुष्टि होने पर प्रकरण को सम्बन्धित जनपद में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जाएगा।
फाइनेंशियल्स फ्रॉड पर लगेगा अंकुश, FFU यूनिट का विधिवत शुभारम्भ
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के आदेशानुसार FFU में 02 निरीक्षक एवं 05 आरक्षियों को तैनात किया गया है। इस यूनिट के कार्यलय हेतु साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून के भवन के दित्तीय तल में नवनर्मित फ्लोर जिसमें एक कान्फ्रेन्स हाल एवं निरीक्षकों एवं आरक्षियों के उपयोगार्थ तीन कक्ष तैयार किये गए है।

आपको बता दे भारत के अंदर आए दिन फाइनेंस के नाम पर फ्रॉड देखने को मिल रहे हैं जिसमें आम जनता को गुमराह कर उन को ठगने का काम किया जा रहा है इसी की आड़ में कुछ फर्जी कंपनियां मार्केट में आती है और आम जनता को लोकलुभावन स्कीम बता कर उनसे पैसे रखने का काम पड़ती है|
तो वही आम जनता का इन सब चीजों से विश्वास उठता दिखाई पड़ता है आपको बता दें भारत के कितने शहरों में कहीं गिरोह सक्रिय है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आम जनता को लूटने का काम करते हैं इसका दुष्प्रभाव जो कंपनियां भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार भारत के अंदर सक्रिय कार्य कर रहे हैं उनके कार्य पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता नजर पड़ रहा है|
https://ply.gl/com.tbi.shorvimart
तो ही उत्तराखंड के अंदर किट्टी कमेटी और ब्याज पर पैसे देने का कार्य चरम पर है । लेकिन इसका दुष्परिणाम देखने को मिल रहा है आए दिन लूट का सूट की घटनाएं और ठगी की घटनाएं सामने आ रही है |
जिसको देखते उत्तराखंड प्रशासन ने ठगी की घटनाओं को देखते हुए एफ एफ यू में दो निरीक्षक और पांच आरक्षण को तैनात किया गया है जोशीमठ के कार्यालय हेतु साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का कार्य देखेंगे आपको बता दें इसी के दौरान एक कांफ्रेंस हॉल तैयार किया गया जिसमें शिकायतों पर समीक्षा की जाएगी और उचित कार्यवाही की जाएगी|

उत्तराखंड पुलिस प्रशासन के अनुसार उत्तराखंड के अंदर ठगी के आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एक टीम गठित की है जो साइबर क्राइम और बढ़ते ठगी के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कार्य करेंगे|
