देहरादून : पुलिसकर्मी ने दिलाए नए कपड़े तो खुशी से खिल उठा मासूम का चेहरा|देहरादून के घण्टाघर पर ड्यूटी पर तैनात धारा चौकी प्रभारी शिशुपाला राणा ने एक पिता-पुत्र को घूमते देखा।

बच्चे ने फटी पुरानी जीन्स पहनी हुई थी, जिसे देेखकर शिशुपाल राणा का दिल पसीज गया और उन्होंने बच्चे को अपने साथ ले जाकर पास ही स्थित दुकान से उसके लिए एक नई पैंट खरीदी और उसे पहना दी।
शिशुपाल राणा के एक छोटे से काम से उस मासूम के चेहरा खुशी से खिल उठा।
युवा मोर्चा का प्रदेश भर में सेवा ही संगठन कार्यक्रम का आयोजन, किया रक्त दान