आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली आज भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने सोमवार को अपने पद और आप की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ चलने में वह असहज महसूस कर रहे थे और इसी के चलते वह पद छोड़ रहे हैं। बाली ने अपना इस्तीफा आप के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया को भेज दिया है।
आपको बता दें दीपक बाली ने अपने 2 साल के कार्यकाल में आम आदमी पार्टी के लिए जमीन पर रहकर कार्य किया और पार्टी हितों के लिए तन मन धन से कार्य किया लेकिन पार्टी के एजेंडे और कार्यशैली से प्रभावित ना होकर दीपक बाली को आम आदमी पार्टी से अलविदा कहना पड़ा

बता दे कुछ वर्ष पहले तक दीपक बाली को एक रियल स्टेट कारोबारी के तौर पर जाना जाता था। साल 2020 में बाली आम आदमी पार्टी का हिस्सा बने। राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्वयं उन्हें आप की सदस्यता दिलाई थी। इसके बाद लगातार पार्टी में बाली का कद बढ़ता चला गया। विधानसभा चुनाव कि कुछ समय बाद वह पार्टी के प्रदेश अध्य्क्ष बनाए गए।
दीपक बाली की काशीपुर में आम जनता के बीच में अच्छी पकड़ मानी जाती है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने दीपक बाली को विधानसभा चुनाव में विधायक पद का प्रत्याशी बनाया था दीपक बाली विधानसभा का यह चुनाव तो नहीं जीत पाए थे लेकिन 16000 वोट बटोरने में सफल हो गए थे जिसके चलते दीपक बाली का वर्चस्व राजनीतिक हलकों में मजबूत माना जाता है।
बरहाल दीपक बाली ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उत्तराखंड भास्कर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने 2 साल आम आदमी पार्टी के लिए सेवा की जिसमें मुझे राष्ट्रवाद का थोड़ा सा भी अंश दिखाई नहीं दिया लेकिन मेरे अंदर राष्ट्रवाद है और मैं राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ ही कार्य कर सकता हूं और अब मैं भारतीय जनता पार्टी के साथ बिना किसी शर्त के कार्य करूंगा भाजपा जो भी जिम्मेदारी देगी उसको मैं बखूबी निभा लूंगा