वीओ : राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय दून मेडिकल कालेज में लगभग दो साल के इन्तजार के बाद आखिर एमआरआई मशीन पहुंच गई है । इसे इंस्टॉल करने में दस दिन का समय बताया जा रहा है । उसके बाद मशीन का ट्रायल कर जांच शुरू कर दी जाएंगी। बता दे अमरीका की एक कम्पनी से निर्मित मशीन के पार्ट्स दून अस्पताल के एम् आर आई विंग में पहुंच गए है जहाँ मशीन को अब इंस्टॉल करने का कार्य शुरू किया जाएगा।
राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में एमआरआई जांच करीब दो साल से ठप थी । मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने बताया की कल एमआरआई की नयी मशीन अस्पताल पहुंच गयी, मरीजों को बहुत दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा था,लेकिन अब मरीजों को दिक्क्तों का सामना नहीं करना पड़ेगा बहुत जल्द मशीन को इंस्टाल कर मरीजों की जांच शुरू कर दी जाएगी।
बता दे निजी अस्पतालों या डायग्नोस्टिक केंद्रों में एमआरआई आठ हजार से 12 हजार रुपए तक में होती है। जबकि दून अस्पताल में साढ़े तीन हजार रुपए में होती है। अस्पताल में रोजाना औसतन 25 मरीजों की एमआरआई जांच की जाती थी।
