spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
spot_img
spot_img
Tuesday, November 28, 2023



देहरादून:जनपद देहरादून के रायपुर क्षेत्र में हुई करोड़ो की चोरी की घटना में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त के पिता को बड़ौद उ0प्र0 से चोरी के 48 लाख रूपयों के साथ गिरफ्तार किया है।अभियुक्त चोरी के पैसों को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था जिसको रायपुर पुलिस द्वारा ध्वस्त किया गया।अभी तक पुलिस द्वारा चोरी के 3 करोड़ रूपए बरामद किए गए है।
जानकारी के अनुसार बीती 19 अगस्त को वादिनी मीनू गोयल पुत्री ओमप्रकाश गोयल निवासी न्यू डिफेन्स कालोनी विश्वनाथ एन्क्लेव रायपुर ने थाना रायपुर पर शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि 18 अगस्त की रात को वादिनी के घर से रूपये व ज्वैलरी चोरी हो गयी।
जिस क्रम में अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गयी थी।गठित पुलिस टीम द्वारा 21 अगस्त को अभियुक्त सन्नी को विश्वनाथ इन्क्लेव सहस्त्रधारा रोड़ से गिरफ्तार किया गया था, जिसकी निशानदेही पर चोरी किये गए 2 करोड़ 60 लाख रुपये 02 ट्राली बैग एंव 02 वाहन बरामद किये गये थे।अभियुक्त शनि ने पुलिस को बताया था कि उसके साथ उक्त चोरी घटना को अंजाम देने में उसका एक अन्य साथी धीरज पुत्र भूदेव निवासी वाजिदपुर थाना बड़ौद उ0प्र0 भी शामिल था, जिसे उसने अन्य तीसरा रुपयो का बैग दिया था।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन जोशी एक अन्य टीम के साथ जनपद बड़ौद उ0प्र0 रवाना किया गया।पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त धीरज के घर व अन्य सम्भावित जगहों पर दबिश दी गयी, परन्तु वाँछित अभियुक्त धीरज फरार मिला। जिसके बारे में आस-पास के लोगो से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि अभियुक्त खेती बाड़ी का काम करता है।पूर्व में देहरादून में भी रह चुका है।अभियुक्त धीरज का एक भाई दिल्ली पुलिस में नियुक्त है, जो कि नरेला दिल्ली में ही सरकारी आवास में रहता है। गाँव में अभियुक्त के पिता व पत्नी रहते है। घटना के बाद वह एक दिन अपने घर पर आया था। पुलिस टीम को सूचना मिली कि अभियुक्त के पिता भूदेव चोरी किये गये रुपयो में से भारी धनराशी को गाँव में ही छिपाने की फिराक में है।जिसके पश्चात् से ही पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्त के पिता व अन्य परिवार की निगरानी करनी शुरु कर दी, जिसके बाद 24 अगस्त को अभियुक्त धीरज के पिता भूदेव को 48 लाख रुपयों के साथ गाँव वाजिदपुर बड़ौद में उन्ही की ट्यूबेल के पास से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त भूदेव के दो पुत्र है,बड़ा पुत्र नीरज दिल्ली पुलिस में है, जो अपने बच्चो के साथ नरेला दिल्ली में रहता है तथा छोटा पुत्र धीरज अपने परिवार व मेरे सहित गांव में ही रहता है। जो कि खेती बाड़ी का काम करता है। वह करीब 7-8 वर्ष पूर्व देहरादून में भी रह चुका है, जहाँ उसका एक दोस्त सन्नी रहता है। वे दोनो आपस में मिलकर डम्पर एंव बिल्डिंग मैटिरियल का काम करते थे। वह कुछ दिन पूर्व इलाहबाद मजदूर लेने के नाम से घर गया था और वह 20 अगस्त को वह गाँव में अपने घर पर आया था। जो कि अगले ही दिन बिना कुछ बताये घर से चले गया था।21 अगस्त को जब अभियुक्त भूदेव को जानकारी मिली की उसके पुत्र धीरज को पुलिस ढूढ रही है तो अभियुक्त अपने बेटे नीरज के पास नरेला दिल्ली गया, जहाँ नीरज से उसे पता चला कि अभियुक्त धीरज ने देहरादून में अपने दोस्त सन्नी के साथ मिलकर बहुत बड़ी करोड़ो रुपये की चोरी कर रखी है। जिस पर अभियुक्त भूदेव ने धीरज से बात की और दोनों ने चोरी के पैसों को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।चोरी के सारे रुपये नीरज के कमरे में रखे हुये थे।उसमें से गिनकर 48 लाख रुपए अभियुक्त भूदेव एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में लेकर अपने गाँव की ओर चला तथा शेष रुपयो को अभियुक्त धीरज अपने साथ ले गया है।अभियुक्त धीरज फरार चल रहा है,जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,000FansLike
545FollowersFollow
3,000FollowersFollow
700SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts

error: Content is protected !!
× Live Chat
%d bloggers like this: