टिहरी : उत्तराखंड की टिहरी रियासत की राजमाता सूरज कुंवर शाह का 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गयी है | राजमाता सूरज कुंवर शाह ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांसे ली बताया जा रहा है की वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थी जिसके चलते उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया | मौत खबर मिलते ही टिहरी जिले शोक की लहर दौड़ गयी है | आज उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा जायेगा

आपको बता दे टिहरी गढ़वाल की राजमाता सूरज कुंवर शाह के पति राजा मानवेन्द्र शाह आठ बार सांसद रहे है राजमाता 98 साल की थी उन्होंने 22 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा रियासत में जन्म लिया था उनका विवाह 04 फरवरी 1937 को टिहरी महाराजा मानवेन्द्र शाह से हुआ बता दे वर्तमान समय में उनकी बहु माला राज्य लक्ष्मी शाह टिहरी लोकसभा सीट से सांसद है
जानकारी के मुताबिक राजमाता सूरज कुंवर शाह का अंतिम संस्कार ऋषिकेश मुनि की रेती घाट पर किया जाएगा गौरतलब है की राजा मानवेन्द्र शाह का देहांत 5 जनवरी 2007 को हुआ था | उनकी तीन पुत्री और एक लड़का है | वही राजमाता सूरज कुंवर शाह के आकस्मिक निधन की खबर से उत्तराखंड में शोक की लहर है
बता दे उत्तराखंड की राजनीती में उनके पति मानवेन्द्र सिंह अपना अलग रसूख रखते थे राजनीती में उनके अलग मायने होते है उन्होंने हमेशा अपने कार्यकाल में उत्तराखंड को नए आयाम दिए है 40 साल सांसद रहंते हुए उन्होंने टिहरी की जनता को बहुत कुछ समर्पित किया है वह हमेशा टिहरी की जनता की उम्मीदों पर हमेशा खरे उतरे है