जरबेरा के फूलों की खेती लिए किसानों की आर्थिक मदद करे सरकार जरबेरा के फूल की खेती से किसानों को बहुत नुकसान हुआ है करो ना संक्रमण के कारण रद्द हुए विवाह समारोह की वजह से पॉलीहाउस में तैयार जरबेरा के फूल नष्ट करने पड़ रहे हैं ऐसे में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है|

जरबेरा के फूलों की खेती लिए किसानों की आर्थिक मदद करे सरकार जरबेरा फूल का प्रयोग शादी व अन्य समारोह में डेकोरेशन के लिए प्रयोग किया जाता है लेकिन शादियों पर लगी पाबंदियों के चलते किसानों का फूल नष्ट करने पड़ रहे हैं वैसे तो जरबेरा लोकल के साथ साथ देहरादून व अन्य शहरों में भी जाता है लेकिन दिल्ली कि मंडियों में जरबेरा की सबसे अधिक डिमांड रहती है लेकिन करोना संकरण के चलते सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है |

मोनिक धवन अतिरिक्त अध्यक्ष मुख्य संगठक महानगर कांग्रेस सेवादल जहां शादियां सीमित संख्या में हो रही है अन्य समारोह भी नहीं हो पा रहे हैं इसलिए जरबेरा नहीं बिक पा रहा है और किसानों को नुकसान हो रहा है किसानों के नुकसान की रिकवरी के लिए मुख्य उद्यान अधिकारी हरिद्वार को हर महीने किसानों को आर्थिक मदद करनी चाहिए और भाजपा सरकार को हर रूप से किसानों के साथ खड़ा होना चाहिए जो किसानों का खर्च आया है|

निराई गुड़ाई लेबर सिंचाई खाद व दवा उसका खर्च भाजपा सरकार को देना चाहिए ताकि किसान खुशहाल हो सके समय बदलने पर सब ठीक तो हो जाएगा लेकिन जो किसानों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा भाजपा सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए किसानों को आर्थिक मदद करनी चाहिए|

दून अस्पताल के यह कोरोना योद्धा, अपने बुलन्द इरादों से तोड़ रहे कोरोना की कमर

खटीमा में सनातन धर्मशाला में कोविड 19 टीकाकरण शिविर का शुभारंभ