उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी काफी बढ़ गई है. वही विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी करने के साथ ही स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी हो गयी है. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. प्रदेश प्रवक्ता गरिमा महरा ने कहा की उत्तराखंड कांग्रेस ने 30 नेताओं की सूची स्टार प्रचारक के तौर पर की है. इस सूची में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नाम शामिल हैं. ये स्टार प्रचारक उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे। इसी दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है की भाजपा अनपढ़ लोगो की पार्टी है। न तो कुछ करेंगे और न किसी को कुछ करने देंगे।
आपको बता दे कांग्रेस ने बुधवार को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया था. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को वर्चुअल रैली के ज़रिए देहरादून में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया था और वादा किया था कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी. उत्तराखंड के पांच लाख परिवारों को सालाना 40,000 रुपये देने जैसे कई वादे करते हुए गांधी ने भाजपा की राज्य व केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया और कई मुद्दों पर भाजपा को फेल बताया था.
