spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
spot_img
spot_img
Saturday, September 30, 2023

कल है लोकतंत्र का महापर्व, 70 सीटों पर मतदान होगा |भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य में 150 आदर्श पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं। आदर्श पोलिंग बूथ भवन व सुविधाओं की भौतिक संरचना, पंक्ति प्रबंधन में सुधार और मतदान कर्मियों व स्वयं सेवकों का उचित व्यवहार जैसे मानकों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। उत्तरकाशी जिले में 6, चमोली 6, रुद्रप्रयाग 5, टिहरी 10, देहरादून 23, हरिद्वार 24, पौङी गढ़वाल 10, पिथौरागढ़ 8, बागेश्वर 5, अल्मोड़ा 10, चम्पावत 5, नैनीताल 17 और ऊधमसिंह नगर जिले में 21 आदर्श पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं।आदर्श पोलिंग बूथ में भवन व सुविधाओं की भौतिक संरचना के तहत सुनिश्चित किया गया है कि भवन अच्छी दशा में साफ-सुथरी दीवारों की पुताई के साथ निर्वाचन सम्बन्धी संदेश के रूप में वॉल पेंटिंग की गई हो।

कल है लोकतंत्र का महापर्व, 70 सीटों पर मतदान होगा
कल है लोकतंत्र का महापर्व, 70 सीटों पर मतदान होगा

मतदाता कर्मियों व पोलिंग एजेंट्स के लिये गुणवत्तायुक्त फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। आदर्श पोलिंग बूथ में पोलिंग बूथ के बाहर पोलिंग स्टेशन का नाम, निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन कार्यालय उत्तराखण्ड का LOGO, मतदाता शपथ तथा प्रवेश व निकास का स्पष्ट उल्लेख है। वोटर्स के स्वागत हेतु भी यथासम्भव व्यवस्था की जाएगी।न्यूनतम सुविधायें जैसे बिजली (पैट्रोमैक्स का अतिरिक्त प्रबन्ध), महिला व पुरूष के लिये अलग-अलग शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, प्रतीक्षालय, रैम्प और व्हील चेयर दिव्यांगजनों के लिये सुनिश्चित की गई है। बी०एल०ओ० मतदाता सूची के साथ निर्धारित स्थान पर उपलब्ध रहेंगे।

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की ये दो बड़ी घोषणाएं, भाजपा को बताया धुंआ छोड़ू सरकार

पंक्तियों में खड़े वोटर्स के लिये स्वयंसेवक, टोकन वितरण व पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। नेत्रहीन/दुर्बल/बुजुर्ग एवं गर्भवती तथा स्तनपान कराने वाली माताओं को मतदान के लिये प्राथमिकता दी जायेगी। पंक्ति लम्बी होने पर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं हेतु बैठने की व्यवस्था की गई है। मतदान कर्मियों व स्वयंसेवकों का उचित व्यवहार सुनिश्चित किया गया है। मतदान कर्मियों की यथासम्भव एक जैसी पोशाक होगी। वोटर्स के लिये Do’s and Don’ts तय होंगे। वोटर्स से फीडबैक फार्म भरवाया जाएगा।

9 फरवरी को भाजपा करेगी अपना घोषणा पत्र जारी,होगी कई बड़ी घोषणा

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,000FansLike
545FollowersFollow
3,000FollowersFollow
700SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts

error: Content is protected !!
× Live Chat
%d bloggers like this: