अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखंड में लगातार भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर मुखर नजर आ रही है ऐसे में लगातार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विभिन्न विभागों में तरह-तरह के घोटाले को लेकर प्रदर्शन कर रही है ऐसे में एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा है एबीवीपी के पदाधिकारियों के द्वारा एक ज्ञापन दिया गया जिसमें विषय में रखा गया था कि उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से कि जा रही आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा की भर्ती के विषय में गंभीर प्रश्न उठाए जा रहे थे इस विषय को लेकर अभाविप के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उनको शिकायत दी थी,
कि चयन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाए
जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री ने तत्काल इस परीक्षा को स्थगित करने के निर्देश दिए। साथ ही सम्पूर्ण प्रक्रिया की गहनता से जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के त्वरित निर्णय की एबीवीपी माननीय मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करती है
इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष दयाल सिंह बिष्ट,NEC किरण कठायत, प्रदेश सह मंत्री ऋषभ रावत महानगर मंत्री अभिजीत,प्रांत जनजाति प्रमुख सागर तोमर प्रांत संयोजक राहुल चौहान NEC किरण कठायत, आदि उपस्थित थे

