ऋषिकेश : रविवार सुबह गंगा में स्नान करते हुए दो महिलाएं और एक युवती बह गयी है | बता दे ऋषिकेश के रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुरकलां में गीता कुटीर घाट पर स्नान के लिए गयी हरियाणा की दो महिलाएं और एक युवती गंगा के तेज बहाव में बह गई है । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया है। अब तक तीनों का कोई पता नहीं लग पाया है। घटना की सुचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है |

गंगा के तेज बहाव की चपेट में आई तीनों महिलाएं
रायवाला थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया की जानकारी के अनुसार हरियाणा से एक परिवार ऋषिकेश घूमने आया था। ये परिवार हरिपुरकलां स्थित आश्रम में रुका था। रविवार सुबह पांच बजे परिवार की दो महिलाएं और एक युवती गीता कुटीर घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंची। नदी में उस समय उफान था और जिससे नदी में उतरते ही तीनों तेज बहाव की चपेट में आ गईं है ।
एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देखते ही देखते तीनों नदी की धारा में ओझल हो गई। तीनों के डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गंगा में बहने वालों की पहचान कुसुम पत्नी राजेश (36) निवासी खानपुरकलां, सीमा पत्नी नरेंद्र (34) निवासी ग्राम पादची थाना गन्नौर, नेहा पुत्री सतवीर (24) निवासी ग्राम केसरी, तहसील गन्नौर सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है। एसडीआरएफ की टीम तीनों की खोजबीन में जुटी है।
अभी तक किसी भी जानकारी नहीं मिली है पुलिस का कहना है की युद्धस्तर पर सर्चिंग चल रही है जल्द ही तीनो महिलाओं को बरामद कर लिया जाएगा
अपील : देश प्रदेश से देवभूमि में पधार रहे सभी भक्तो का उत्तराखंड भास्कर स्वागत करता है अतः आपसे अनुरोध करता है सावधानी पूर्वक माँ गंगा का आचमन करे और परिवार बच्चो का ख्याल रखे