आज इंसान को इंसान से डर बना है,माना कि मुश्किल है ये सफर, तू हौसला रख ! हौसला रख! तू हौसला रखमिशनहौसला बना आम जन का विश्वास।।

अल्मोड़ा :आज इंसान को इंसान से डर बना है जिसके चलते डायल 112 के माध्यम से मिली सूचना के अनुसार जनपद अल्मोड़ा के तल्ला दन्या धारानौला में एक व्यक्ति जो कोरोना पाजिटिव है, जिनकी तबियत अत्यधिक गंभीर होना बताया। सूचना मिलने पर प्रभारी चौकी धारानौला अमरपाल सिंह, का0 चरण सिंह व होमगार्ड दीपक गोस्वामी के साथ तुरन्त मौके पर पहुंचे, उक्त व्यक्ति की हालत बहुत गंभीर थी। आस पड़ोस के लोग डर से हाथ लगाने को तैयार नहीं हुए।
पुलिस टीम ने पी0पी0ई0 किट पहनकर करीब एक कि0मी0 पैदल रोड़ पर लाकर 108 को माध्यम से सुरक्षित बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुंचाकर मानवता का फर्ज निभाया।

उत्तराखंड पुलिस देवदूत बनकर बचा रहे मरीजो की जान, कर रहे प्लाज़्मा दान

बजाज कैपिटल कंपनी ने अपने संस्थानों को कराया सैनिटाइज
https://uttarakhandbhaskar.com/grp-inspector-di…-corona-positive/


