कांग्रेस के लोकलुभावन घोषणा पत्र की चाभी से सत्ता का ताला खोलने की तमन्ना साफ दिखती है। चारधाम-चार काम उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र के रूप में सामने आए पार्टी के घोषणा पत्र में जहां युवा व महिला वोट बैंक को साधने के लिए घोषणाओं की झड़ी लगाई गई है।

वहीं, वृद्धा पेंशन, सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों के संविदा-आउटसोर्स कर्मचारियों और असंगठित क्षेत्र के कामगारों, मजदूरों, कारोबारियों, छोटे-बड़े तबकों-समूहों समेत सभी वर्गों को वायदों से रिझाने की कोशिश की गई है। कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर प्रतिमा ने कहा है कि उत्तराखंड के अंदर इस बार उत्तराखंडी स्वाभिमान का उदय होने वाला है और कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसमें महिलाओं के उत्थान की बात हमने रखी है और उत्तराखंड के अंदर अब विकास की बात होगी प्रदेश के अंदर महिलाओं को रोजगार देने का काम कांग्रेस सरकार करेगी और प्रदेश के अंदर सरकारी बसों में फ्री यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी

तो वही डॉ प्रतिमा ने कहा जो भाजपा सरकार 5 सालों में प्रदेश की जनता के हितों के लिए एक भी काम नहीं कर पाई हो वह सरकार आने वाले समय में प्रदेश के उत्थान के लिए क्या कार्य कर सकती है ऐसी स्थिति में कांग्रेस सरकार प्रदेश के सिपाही कर्मियों को 46 ग्रेड पे लागू करने का काम कांग्रेस सरकार करेगी उन्होंने कहा है कि प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है इस बार प्रचंड बहुमत के साथ उत्तराखंड में कांग्रेस का शासन स्थापित होने वाला है

कई वादों का जिक्र
घोषणा पत्र में युवाओं पर फोकस किया गया है। नौकरी के साथ नए रोजगार सृजन के कई चमचमाते वादों का जिक्र किया गया है। राज्य में 28 हजार रिक्त पदों को भरने, सरकारी नौकरियों में दस प्रतिशत वृद्धि का सपना भी दिखाया गया है। तीन वर्ष से अधिक अवधि के बेरोजगारों को बेरोजगार भत्ता दिए जाने की बात कही गई है। प्राथमिकता के आधार पर पुलिस भर्ती और महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया है।